चंदौली: खुरुहुजा के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को मारी टक्कर, हालत गंभीर
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहुजा समीप सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की हालत का गंभीर बताई जा रही है। खुरुहुजा गांव निवासी अखिलेश सिंह 55 वर्ष सड़क से पैदल अपने घर की तरफ जा रहे थे कि अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। परिजनों ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।