ऊना: समूर पुल के पास स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, महिला घायल हुई
बंगाणा थाना क्षेत्र के समूर पुल के पास स्कूटी और कार की टक्कर में पंजाब निवासी रजनी शर्मा घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब वे अगलोहर से नंगल की ओर जा रही थीं। मौके पर लोगों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने कार चालक विजय कुमार निवासी हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।