बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनमा–सुगमा मार्ग पर गुरुजी गोदाम के समीप बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे छिनतई की बड़ी घटना सामने आई है। चार अज्ञात बदमाशों ने डीपू व्यवसाय से जुड़े ट्रैक्टर चालक से चाकू की नोक पर एक लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अ