नागदा: नगरपालिका और राजस्व की टीम ने अतिक्रमण हटाया
Nagda, Ujjain | Sep 16, 2025 नागदा नगरपालिका एवं राजस्व की टीम ने मंगलवार को वार्ड नंबर दो में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया। इस दौरान नगरपालिका की अतिक्रमण टीम, जलशाखा सहित पटवारी आदि मौजूद रहे। - वार्ड नंबर दो में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए विधायक डॉ. तेजबहादुरङ्क्षसह चौहान द्वारा स्वयं की निधि से राशि स्वीकृत की गई, वार्ड में राजस्व की टीम द्वारा सरकारी भूमि को चिह्नि