महमूदाबाद: भुड़कुडा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पर सरकारी राशन बेचने का आरोप, 30-40 किलो चने की दाल की बोरी पकड़ी गई
महमूदाबाद तहसील के विकासखंड पहला के भुड़कुडा गांव में एक स्थानीय लोगों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की पुष्टाहार राशन को बेचते का आरोप। ग्रामीणों ने कई घंटे तक काटा हंगामा कार्रवाई की कर रहे मांग। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पर सरकारी पुष्टाहार राशन को अवैध तरीके से बेचने का आरोप 112 डायल कर दी सूचना।