जलालगढ़: गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ़ पुलिस ने 48 लीटर विदेशी शराब और 3 लीटर देसी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे के आसपास जलालगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ़ प्रखंड के सीमा वैसा गांव में आनंद मरांडी उर्फ जगन मरांडी के घर के पीछे प्लास्टिक बोर में से विदेशी शराब के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया। साथ-साथ जलालगढ़ पान गमटी से विजय कुमार मंडल निवासी विशनथा के पान के गुमटी से 3 लीटर देसी शराब बरामद किया गया।