मुहम्मदाबाद गोहना: मुहम्मदाबाद गोहना के उदासीन संघत जी ऋषि आश्रम में हुआ ध्वज पूजन
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में तीन सौ वर्ष पुरानी उदासीन ऋषि संघत आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में गुरुओं की याद में गुरु पर्व का आयोजन किया गया। मंगलवार को 3 बजे आश्रम के प्रांगण में ध्वज पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से आश्रम के महंत सत्यनाम दास जी महाराज ने किया।