बरियातु: बालुभांग पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने 10 एकड़ में लगी अवैध पोस्ता की खेती नष्ट की
बारियातू थाना पुलिस ने रविवार सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक अभियान चला कर अवैध पोस्ता के खेती के विरुद्ध बालूभांग पंचायत क्षेत्र में लगभग 10 एकड़ भुमि पर लगे अवैध पोस्ता के खेती को नष्ट किया. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने रविवार संध्या 7 बजे बताया कि बालुभांग पंचायत के ग्राम गुरूवे, बाघमरी व कोटना सिमर मे बडे पैमाने पर होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।