बस्ती: नगर बाजार स्थित मिष्ठान की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटा
Basti, Basti | Sep 20, 2025 नगर बाजार स्थित मिष्ठान की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते पास में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।