दमयंती नगर: जटाशंकर मंदिर के टीन शेड में जैविक हाट बाजार का आयोजन, लोगों ने जैविक उत्पादों की खरीदारी की
दमोह शहर के जटाशंकर मंदिर स्थित टीन शेड में रविवार सुबह 10 से शाम 7 बजे तक जैविक हाट बाजार का आयोजन किया गया। यहां स्व सहायता समूह के सदस्यों सहित अन्य घरेलू व स्थानीय उत्पादों के साथ जैविक खेती कर उगाए गए फल सब्जियां, बाजरा, गेहूं, चने, दाल, मसाले, पापड़ सहित अन्य घरेलू उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया गया। जहां कलेक्टर के द्वारा लोगो से की गई थी।