छौड़ाही: छौड़ाही थाना क्षेत्र से सैदपुर के वारंटी धनेश्वर महतो गिरफ्तार, जेल भेजा गया
शुक्रवार रात लगभग 10 करीब छौड़ाही थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या-16/25 एवं S.T-500/2025 के तहत दर्ज मामले में नामजद वारंटी सैदपुर के धनेश्वर महतो पिता राधा कृष्ण महतो, निवासी सैदपुर, थाना छौड़ाही, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर लिया है।मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2)/115(2)/109(1)/74/329(4) के तहत दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई