बड़कागांव बादम पथ के दुधवागढा के पास स्थित गोविंद फ्यूल सर्विस इंडियन पेट्रोल पंप का का उद्घाटन सेवानिवृत भीसी मुकुल नारायण देव एवं पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भीसी ने कहा कि युक्त पेट्रोल पंप के खुलने से दर्जनों गांव के ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल की सुविधा मिलेगी ,पेट्रोल पंप में 24 घंटा की सर्विस सुविधा।