दरभा: धान खरीद केन्द्र में किसानों से तय मात्रा से अधिक धान लेने का मामला प्रकाश में आया है
Darbha, Bastar | Jan 18, 2024 दरभा स्थित धान खरीदी केंद्र में तय मात्रा से अधिक धान किसनों से लेने का मामला प्रकाश में आया है किसनों का कहना है तोल मैनुअल कांटा में होता है जिसकी वजह से अंदाजा लगाना मुश्किल होता है की कितना धान अधिक लिया जा रहा है