अरनोद: भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की भचूंडला कॉलेज कार्यकारिणी का गठन, बैठक आयोजित की गई
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की भचूंडला कॉलेज कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश डिंडोर, युवा मोर्चा के राकेश कटारा, एडवोकेट रमेश निनामा और सामाजिक कार्यकर्ता बहादुर निनामा (चंदेरा) उपस्थित रहे। गठन में ईश्वर निनामा को ब्लॉक संयोजक तथा एजंन डामोर को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया गया।