मनोहरथाना: आंवलहैडा के कुएं में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत
मनोहर थाना क्षेत्र के आंवलेड़ा गांव में घर के कुएं नहाने गए दो किशोरों की कुएं में डूबने से मौत हुई। आंवलहैडा निवासी टेकराम पुत्र जगदीश लोधा 16 वर्ष व रामपुरिया दीगोद निवासी श्री राम पुत्र हरकचंद लोधा 18 वर्ष खेत पर बने हुए कुएं नहाने गए थे। वहां पर दोनों कुएं में डूब गए। ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शव बाहर निकाले।मनोहरथाना सीएचसी मे पीएम कराया गया।