कफ सिरप मौत मामले में डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन, IMA ने जिला अस्पताल में किया विरोध
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के विवादित मामले में गिरफ्तार डॉक्टर प्रवीण सोनी के समर्थन में स्थानीय डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के जिला अस्पताल परिसर में भारी संख्या में डॉक्टर एकत्रित हुए और गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रवीण सोनी इस मामले में निर्दोष हैं।