अंबाह: भाईचारे को किया शर्मसार: अवैध संबंधों के शक में भाई की नृशंस हत्या, 2 आरोपी को आजीवन कारावास
Ambah, Morena | Sep 17, 2025 अवैध संबंधों के चलते भाई की हत्या, आजीवन कारावास अवैध संबंधों के शक में छोटे भाई हाकिम सखवार ने मामा पप्पू सखवार के साथ मिलकर बड़े भाई बनवारीलाल की हत्या कर दी। अम्बाह न्यायालय ने दोनों आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास और 2-2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। मामले में आरक्षक रविंद्र वरैया की भूमिका सराहनीय रही।