बलरामपुर: डवरा कोचली इलाके में पिछले 2 सालों से बन रहा है पावर हाउस,लो वोल्टेज बिजली की समस्या झेल रहे हैं ग्रामीण
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
दरअसल यहां करीब पिछले दो सालों से पावर हाउस का निर्माण हो रहा है और लो वोल्टेज की समस्या से दर्जन भर गांव के ग्रामीण जूझ रहे हैं बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेती करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।