मड़ियाहू: पाल्हनपुर में खराब ट्रांसफार्मर बदला गया, बिजली आपूर्ति बहाल हुई
जौनपुर के सुरेरी क्षेत्र के पाल्हनपुर गांव में कई दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति आखिरकार बहाल हो गई। गांव में लगा ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब था, जिसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा था। लगातार शिकायतों के बाद बिजली विभाग ने मामले का संज्ञान लिया और विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जला ट्रांसफार्मर हटाकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया।