युवा जागृति संगठन के तत्वाधान में दशहरा मैदान में चल रही विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन मंगलवार को 8 टीमों के बीच मैच खेले गए। जिनमें चंद्रपुरा एवं संजरा, काछी पिपरिया एवं जामघाट ,तहसील बादशाह एवं एनएस इलेवन ,सुपर किंग एवं केवी इलेवन क्रिकेट टीमों के बीच मैच खेले गए। जिसमें चंद्रपुरा, जामघाट,तहसील बादशाह, केवी इलेवन क्रिकेट टीमें मैच