फुलवरिया: श्रीपुर थाना क्षेत्र से 10वीं की छात्रा का अपहरण, मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी
श्रीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दसवीं की छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मामले को लेकर शनिवार की दोपहर एक बजे अपहृता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी को उसी गांव के युवक ने बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।