सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बागड़ खास में दीवार गिर जाने से पार्वती चतुर्वेदी
ग्राम पंचायत बागड़ खास 11 तारीख की रात में तेज बारिश होने से घर कि दीवार गिर गई जिसके कारण घर में खाना बना रही पार्वती चतुर्वेदी का निधन हो गया मौके पर रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र कि पुलिस मौके के तथा ग्रामीण लोगों की मदद से महिला को बहार निकाला गया और उनको नजदीक अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में ले जाया गया