मथोड़ा में भीषण सड़क हादसे में लगभग 18 लोगों की मौत, प्रशासन ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की
रविवार शाम जोधपुर जिले में मथोड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा, जिससे मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई। फलोदी के पुलिस अधिकारी कुंदन कांवड़िया ने हादसे की पुष्टि की। बताया गया कि सभी मृतक लोग कोलायत स्थित मंदिर के दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे।