बस्सी: खेती से कट्टी की मशीन की मोटर और केबल हुई चोरी
Bassi, Jaipur | Sep 16, 2025 16 सितंबर दिन मंगलवार शाम 7:30 बजे बांसखोह कस्बा स्थित निवासी कैलाश पुत्र नारायण सहाय पहुंचेले की खेत में हुई चोरी की घटना। इसकी सूचना खेत पर पहुंचे तब मिली कैलाश शर्मा के खेत में साझेदारी जगदीश माली खेत पर पहुंचा तो खेत की खिड़की टूटी मिली तुरंत कैलाश शर्मा को सूचना दी और मौके पर पहुंचे देखा तो मोटर का केवल करीब 25 फीट जो की गएब मिला इस दौरान पुलिस को सूचना