जामताड़ा: संवेदक संघ द्वारा समाहरणालय के पास शोकसभा का आयोजन, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
संवेदक संघ द्वारा समाहरणालय के पास शोक सभा का आयोजन किया गया इस दौरान संवेदक प्रदीप बजाज के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। रविवारदोपहर 3:00 बैठक कर श्रद्धांजलि दी गई और फिर संगठन मजबूती पर चर्चा कीगई। सामवेद कौन है बताया कि प्रदीप बजाज झारखंड के प्रसिद्ध संवेदक थे उनके घर से जामताड़ा के संवेदकों को अपूरणीय क्षति हुई है।