रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर बस पड़ाव के पास मवेशी से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
Ramgarh, Dumka | Oct 21, 2025 रामगढ़/हंसडीहा दुमका सड़क मार्ग एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर बस पड़ाव के समीप मंगलवार 5:00 पीएम को दुमका से हंसडीहा की ओर जर एक बाइक सवार सड़क क्रॉस कर रहे एक मवेशी से टकराकर घायल हो गया बाइक सवार का नाम रूद्रा सोरेन ने जो पौडेयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।