रामगंजमण्डी: जल संकट से जूझ रहे घाटोली के ग्रामीणों ने विरोध में टंकी पर चढ़कर अधिकारियों के आश्वासन पर माने
रामगंजमंडी के चेचट में घाटोली के निवासी लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत से परेशान होकर शुक्रवार को विरोध में उतर आए। ग्रामीणों का गुस्सा इतना था कि उन्होंने पानी की टंकी पर चढ़कर अपना रोष प्रकट किया। उनका आरोप है कि नल में या तो पानी आता ही नहीं, और अगर आता भी है तो सिर्फ 5-10 मिनट के लिए। दोपहर करीब 1 बजे प्रदर्शनकारियों ने यह जानकारी दी।