कालापीपल: इमलीखेड़ा में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हेलीकॉप्टर और बोमा पद्धति से 45 हिरणों को पकड़ा
कालापीपल के इमलीखेडा गाँव के जंगल में दक्षिण अफ्रीका और वन विभाग की टीम ने 5 दिन पूर्व से ही अपना जमावड़ा जमा लिया है कालापीपल तहसील के किसानों को हिरण और नीलगाय से छुटकारा दिलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ग्राउंड पर योजना बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह काम सोपा है। सोमवार को टीम ने 45 हिरण को पकड़ा व मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण भेजा गया।