हुज़ूर: भोपाल: मेजर ने बुजुर्ग को मारे थप्पड़ और मुक्के, एफआईआर दर्ज
Huzur, Bhopal | Nov 23, 2025 भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक बुजुर्ग केसाथ पड़ोस में रहने वाले आर्मी में बतौर मेजर पदस्थ विवेक पांडे ने मारपीट कर दी। वे कॉलोनी ग्रुप में उनके खिलाफ कमेंट करने से नाराज थे। पुलिस ने वृद्ध की शिकायत परमारपीट और धमकाने की FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल मेजर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।