ताखा: ताखा क्षेत्र में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें, क्षेत्र में छाया सन्नाटा
Takha, Etawah | Oct 3, 2025 ताखा छेत्र में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें,छेत्र में छांया सन्नाटा आपको बताते चले बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से और आज दिन शुक्रवार दोपहर समय करीब 3 बजे फिर आसमान से बरसी झमाझम बारिश ने पूरे जनपद का हाल बदल दिया। कुछ से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और आज फिर अचानक तेज गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।