फरेंदा: जहलीपुर के पास बाइक और बैट्री रिक्शा की टक्कर में तीन लोग घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर
बृजमनगंज-फरेंदा मार्ग पर जहलीपुर के पास बाइक और बैट्री रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक आरिफ अंसारी, छात्र अंकित कुमार और रिक्शा चालक नाथू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।