कटनी नगर: पितृ मोक्ष अमावस्या पर कटनी नदी के मोहन और मसुरहा घाट पर दीपदान का आयोजन
पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर आज रविवार शाम 6:00 बजे कटनी नदी के मोहन और मसुरहा घाट में दीपदान का आयोजन किया गया था बड़ी संख्या में इस आयोजन में लोग यहां पहुंचे और अपने पितरों की शांति के लिए दीपदान किया पुराणों में दीपदान का विशेष महत्व बताया गया है। 15 दोनों पितरों की सेवा के बाद दीपदान कर पितरों से सुख समृद्धि की लोगों ने कामना की।