मोदनगंज: मृतक के परिजनों का घोसी थाने में हंगामा, विधायक के समझाने पर शांत हुए
व्यक्ति के हत्या से गुस्सए परिजनों ने मंगलवार के शाम घोसी थाना में जमकर हंगामा किया। दरअसल अलालपुर गांव से पुलिस एक व्यक्ति का सब बरामद किया था जिसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से शरीर पर काटने का निशान था। मृतक के परिजन इस घटना के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को अपने हवाले करने की मांग कर रहा था।