आनंदपुरी: उदयपुरा बड़ा में मामा बालेश्वर दयालजी की मूर्ति की स्थापना की गई
ग्राम पंचायत उदयपुरा बड़ा में मामा बालेश्वर दयालजी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालविया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, सरपंच राधा देवी पटेल, समाजसेवी रमेश पटेल, पंचायत समिति सदस्य तोलचन्द व तोलाराम पारगी, वार्ड पंच, साधु-संत महाराज मेत कोतवाल और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।