सोलन: जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की चंडी शाखा के नए भवन परिसर का लोकार्पण चैयरमेन मुकेश शर्मा ने किया
Solan, Solan | Sep 25, 2025 वीरवार को जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने बैंक की चंडी शाखा के नए भवन परिसर का लोकार्पण किया। यह शाखा साल 1978 से पुराने भवन में संचालित हो रही थी जिसे अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आकर्षक नए भवन में शिफ्ट किया गया है। मुकेश शर्मा ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं प्रदान कर रहा है।