चच्योट: गोहर के ढुघल (नौण) में बोलेरो गाड़ी से 252 ग्राम चरस बरामद, दोनों युवकों के खिलाफ गोहर थाना में मामला दर्ज
Chachyot, Mandi | Sep 21, 2025 गोहर उपमंडल के पुलिस थाना गोहर ने नाकाबंदी के दौरान रविवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार ढुघल (नौण) में बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो गाड़ी (HP 88-4545) से 252 ग्राम चरस बरामद की है। यह बरामदगी सुशील शर्मा (पुत्र धरम चंद, आयु 47 वर्ष, निवासी गांव ब्रून, तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा) और बंटी सिंह (पुत्र कश्मीरी लाल, आयु 38 वर्ष, निवासी गांव भदरेड़, तहसील ज्वा