जसपुर: विधायक आदेश चौहान ने नादेही रोड स्थित अपने कार्यालय पर की प्रेस वार्ता
जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने नादेही रोड स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि,2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। साथ ही कांग्रेस की सरकार आते ही जसपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास जोरों से किया जाएगा। वहीं जसपुर बस अड्डा, स्टेडियम व पॉलिटेक्निक का भी निर्माण कराया जाएगा।