धमतरी: धमतरी कांग्रेस भवन में हुए हंगामे को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने कसा तंज
बुधवार को धमतरी में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का एक दृश्य सामने आया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर महापौर टिकट वितरण में दलाली का सार्वजनिक आरोप लगाया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।