होडल: नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर लगेगी लगाम, होडल में टेंडर जारी
Hodal, Palwal | Nov 8, 2025 नैशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर घूमने वाले आवारा पशुओ पर लगेगी लगाम!होडल में आवारा पशुओं ओर आवारा कुत्तों के लेकर छोडा जाएगा टेंडर. लोगों को हो रही थी काफ़ी परेशानी. होडल नगर परिषद ने लिया संज्ञान. आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे बढ़ रहे थे, लोगों को भी हो रही थी परेशानी. सांड करते थे हमला तो वहीं आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे थे जिसकी शिकायत परिषद को मिल रही थी