ग्यारसपुर: अतिवृष्टि से फसलें तबाह, किसान संघ 29 सितंबर को ज्ञापन सौंपेगा
ग्यारसपुर तहसील में हुई भारी बारिश से किसानों की सोयाबीन सहित बरसाती फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का आरोप है कि न तो पिछले वर्षों का बीमा भुगतान हुआ और न ही इस साल हुए भारी नुकसान का अब तक सर्वे कराया गया है।भारतीय किसान संघ का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से किसान गहरी मुसीबत में हैं।