जरमुण्डी: सिंघनी गांव के पास वाहन की रोशनी से धोखा खाकर बाइक चालक घायल
जरमुंडी थाना क्षेत्र जरमुंडी से हरिपुर जाने वाली मार्ग पर सिंघनी गांव के समीप मंगलवार 8 बजे जरमुंडी से हरिपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल और हरिपुर से जरमुंडी की ओर आ रही बड़ी वाहन की लाइट से चकमा खाकर बाइक चालक बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा इस घटना में बाइक चालक घायल हो गया बताया जाता है कि चालक नशे की हालत में था।बेहोशी की हालत में जरमुंडी अस्पताल पहुंचाया गया।