बैतूल: बैतूल बाजार और बडोरा के बीच लगा लंबा जाम, यातायात विभाग नदारद, लोगों को हुई परेशानी
Betul, Betul | Jan 9, 2026 बैतूल बाजार से लेकर बडोरा चौक तक शुक्रवार शाम 5:00 बजे मैदा मिलाकर आए ट्रैकों की वजह से जाम लग गया इसके बाद यातायात विभाग लापता भी नजर आया जिसके चलते आम लोगों को करीब 1 घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।