सिंघवारा: हरिहरपुर जगदम्बा खेल मैदान में दुर्गा पूजा पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में राजा बहादुर विशेश्वर सिंह की जीत
राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने हरिहरपुर स्थित माँ जगदम्बा खेल मैदान में आयोजित श्री श्री 108 दुर्गा पूजा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बीबीटी पूर्णिया को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा और दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ी। रेफरी तरुण प्रकाश, मो० सरफराज, मो० नुरुद्दीन और मो० राशिद की देखरेख में आयोजन हुआ