मदनपुर: खेसर गांव में बारिश से गिरा मिट्टी का घर, मलवे में दबकर बकरियां मरी, घर में सोए लोग बाल-बाल बचे
मदनपुर प्रखंड के दधपी पंचायत के खेसर गांव में शुक्रवार को शाम बारिश से एक मजदूर का मिट्टी का घर ध्वस्त होने से घर में बंधे बकरियां मलवे में दबने से मौत हो गई जबकि घर में सो रहे लोग भागने में सफल रहे और बाल बाल बच गए। खेसर निवासी यमुना महतो ने बताया कि घर में रखे खाने के लिए चावल, गेहूं सहित अन्य अनाज, पहनने वाले कपडा और बकरियां मलवे में दब गए। जिससे बकरियों