महिषी: महिषी उग्रतारा महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, 23 तारीख से महोत्सव शुरू
जिलाधिकारी द्वारा श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई आज दिनांक:19.09.25 को जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार द्वारा आसन्न श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव:2025 आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई एवं भव्य आयोजन निमित सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि