खटीमा: शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने पंजाब बाढ़ आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए बढ़ाए हाथ, मानवता की मिसाल पेश की
खटीमा में उलेमा ए अहले सुन्नत संस्था के बैनर तले मुस्लिम समाज ने नगदी इकट्ठा कर पंजाब आपदा सहायता हेतु भेजी। मौलाना इरफान उल हक कादरी ने बुधवार को 4:30 बजे कहा कि मुस्लिम समाज ने सराहनीय पहल की है। और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खटीमा को सौंपी पंजाब आपदा सहायता राशि।गुरुद्वारा कमेटी ने प्रमुख मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो का अंग वस्त्र भेट कर किया सम्मानित।