सपोटरा: बूकना मोड के पास खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
सपोटरा बूकना मोड़ के पास खेत में रखवाली करने गए एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।वृद्ध का पेड़ से शव लटका हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक के भाई प्रमुख लाल मीणा ने शनिवार सुबह 9:00 बजे बताया कि उसका भाई हरी लाल मीना पुत्र कलुआ मीना उम्र 60 साल निवासी डडैला की झोपड़ी शुक्रवार रात्रि को खेत में रखवाली करने गया था।