लोहरदगा: उर्स मैदान, लोहरदगा में “सैयदुल अंबिया कॉन्फ्रेंस सह दस्तार बंदी” का भव्य आयोजन
“अजीमो शान सैयदुल अंबिया कॉन्फ्रेंस सह जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ्ज व किरात” का शानदार आयोजन बुधवार देर शाम 9:00 बजे उर्स मैदान लोहरदगा में किया गया। इस मौके पर देश के नामचीन उलेमा-ए-कराम, मशायख़ और नातख़्वां अपने इल्मी और रूहानी तक़ारीर से लोगों के दिलों को रौशन करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरान से हुई, बुधवार रात11 बजे भी जारी,