कुसमी: सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दिखा हाथियों का एक दल मस्ती करते हुए दिया दिखाई, वीडियो हुआ वायरल
Kusmi, Sidhi | Apr 22, 2024 सीधी जिले की आदिवासी अंचल कुसमी के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आज सोमवार के दिन एक हाथी का दल दिखाई दिया। जहां पर तीन हाथी और उसके ऊपर महावत बैठकर मस्ती करते हुए हाथी देखे गए हैं। वहीं बाघों को भगाने के लिए उनकी सवारी वन विभाग के द्वारा की जाती है।