जामा: लकड़दिवानी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
Jama, Dumka | Oct 14, 2025 जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका से भागलपुर जाने वाली मुख्य मार्ग लकड़दिवानी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा घायल को मंगलवार 8:00 बजे इलाज के लिए फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।घायल व्यक्ति की पहचान लकड़दिवानी गांव के काका मुर्मू के रूप में हुई है।